आगंतुक गणना

4518895

देखिये पेज आगंतुकों

Students of Government High School Sindharwa, Malihabad, visited ICAR-CISH, Lucknow

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिंधवा, मलिहाबाद लखनऊ के छात्र-छात्राओं का संस्थान भ्रमण

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिंधवा, मलिहाबाद के छात्र-छात्राओं ने दिनांक २९ नवंबर २०१७ को भा.कृ.अनु.प.-केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखनऊ का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान, संस्थान के वैज्ञानिको ने विभिन्न तकनीकियों जैसे उपोष्ण फसलों (आम, अमरूद, आंवला, बेल आदि) के जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन और सघन बागवानी तकनीकी, तुड़ाई उपरांत प्रबंधन एवं खाद्य प्रसंस्करण, मूल्य वर्धित उत्पाद के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

Students of Government High School Sindharwa, Malihabad visited ICAR-CISH, Lucknow on 29 November, 2017. During this visit, Scientists briefed about institute technologies viz. rejuvenation, canopy management, high density planting, post harvest management and value added products of mango, guava, aonla and bael.